घरेलु टूर्नामेंट में रियान पराग का बल्ला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। इन्होंने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दूसरा सबसे तेज़ शतक जड़ कर भारतीय क्रिकेट टीम का दरवाज़ा एक बार फिट खटखटाया हैं।
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ महज़ 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। रियान पराग का बल्ला यहीं नहीं रुका बल्कि पवेलियन लौटने से पहले उन्होंने 87 गेंदों में 155 रन की पारी खेल डाली। इस पारी के दौरान रियान पराग के बल्ले से 11 चौके और 12 छक्के देखने को मिले।
ऋषभ पंत के नाम है रणजी ट्रॉफी का सबसे तेज़ शतक…
रणजी ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज़ शतक ऋषभ पंत के नाम हैं। पंत ने झारखण्ड के खिलाफ 2016 में महज़ 48 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। वहीं इस तालिका में रियान पराग 56 गेंदों में शतक जड़कर अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं। तीसरे पर नमन ओझा मौजूद हैं, इन्होंने 2014 में कर्णाटक के खिलाफ 69 गेंदों पर शतक लगाया था।
यह भी पढ़े >> भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान के बीच टी20 मुक़ाबले में दोनों टीमों का स्क्वॉड हुआ घोषित, रोहित-विराट की हुई वापसी
पहली पारी में असम टीम को मिला था फॉलोऑन…
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में असम और छत्तीसगढ़ के बीच खेले गए मुक़ाबले में, छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 327 रन बना दिए। जवाब में असम की टीम पहली पारी में 159 रनों पर सिमट गई। फॉलोऑन के चलते दूसरी पारी के दौरान असम की बल्लेबाज़ी लड़खड़ाती हुई नज़र आई, और निरंतर अंतराल में असम अपना विकेट खोती गई। हालांकि, रियान पराग के तेज़ शतक के चलते असम की टीम छत्तीसगढ़ पर बढ़त बनाने में कामयाब हुआ।
घरेलु क्रिकेट में रियान पराग का रहा है दबदबा…
घरेलु क्रिकेट में पिछले एक साल में रियान पराग ने काफी अच्छा प्रदर्सन किया हैं। इन्होंने देवघर ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्सन किया था। रियान पराग ने देवघर ट्रॉफी की 5 पारियों में 354 रन बनाए थे, इस लीग में उनका औसत 88 और स्ट्राइक-रेट 137 का था।
वहीं, दूसरी तरफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रियान पराग ने 10 पारियों में 85 की औसत और 187 की स्ट्राइक-रेट से 510 रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में इन्होंने लगातार 7 मैचों में 7 फिफ्टी भी लगाई थी।
बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी से भी रियान पराग ने घरेलु टूर्नामेंटो में धमाल बचाया हैं। देवघर ट्रॉफी में पराग ने 11 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया था।
क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबर जानने के लिए CricZoneHindi… पर बने रहे।
2 thoughts on “रणजी ट्रॉफी 2024 में रियान पराग ने 56 गेंदों में जड़ा शतक! रणजी में सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले बने दूसरे खिलाड़ी”