भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले जा रहे तीन मैचों टी20 श्रृंखला पर भारतीय टीम ने 2-0 की अजय बढ़त बना ली हैं। दूसरे टी20 मुक़ाबले में 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को 6 विकेट से हराया। जिसमें शिवम् दुबे के नाबाद 63 और यसस्वी जैसवाल के 68 रन की पारी के बदौलत भारतीय टीम ने इस श्रृंखला पर कब्ज़ा किया।
Rohit Sharma का लगातार खामोश चल रहा बल्ला…
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला फिलहाल खामोश चल रहा हैं। रोहित लगातार दूसरे मुक़ाबले में शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे हैं। अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुक़ाबले में रोहित बिना खता खोले रन आउट हुए थे। दूसरे मुक़ाबले में भी रोहित बिना खता खोले अपनी पहली ही गेंद पर फ़ज़लहक़ फारुकी का शिकार बने। आपको बता दे की रोहित शर्मा 14 महीनों के बाद भारत के लिए टी20 क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना आखरी टी20 मुक़ाबला नवंबर 2022 में खेला था।
पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने रोहित को कहीं ये बात…
लगातार अपने ख़राब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा को पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने बड़ी बात कही हैं। उन्होंने कहा की “रोहित शर्मा का ख़राब फॉर्म से जूझना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि वो 14 महीनों के बाद टी20 फॉर्मेट में कमबैक कर रहे हैं।”
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुक़ाबले में दिनेश कार्तिक ने कमेंटरी करते हुए आगे कहा की, “लगातार दो पारियों में शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटने पर रोहित शर्मा ज्यादा चिंतित नहीं होंगे। क्योंकि काफी लंबे समय के बाद रोहित इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं। पहले मुक़ाबले में वो रन आउट हुए थे, जबकि दूसरे मुक़ाबले में रोहित बड़ा शॉट खेलने के चलते आउट हुए।”
बता दे की रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में अब तक 12 बार शून्य के स्कोर पर आउट हो चुके हैं। जबकि टी20 इंटरनेशनल में लगातार दो बार शून्य पर आउट होने वाले रोहित एकलौते कप्तान हैं।
इस श्रृंखला में रोहित ने हासिल किए दो बड़े कीर्तिमान…
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला में रोहित शर्मा का बल्ला भले ही शांत चल रहा मगर उन्होंने इस श्रृंखला के दौरान दो बड़े कीर्तिमान हासिल किए हैं। पिछला टी20 मुक़ाबला जीतते ही रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मुक़ाबला जितने में धोनी की बराबरी कर ली हैं। रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए बतौर कप्तान 41-41 मुक़ाबले जीते हैं।
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ दूसरा टी20 मुक़ाबला खेलते ही रोहित शर्मा 150 टी20 मैच खेलने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। रोहित ने अपने टी20 करियर की शुरुआत 2007 में की थी, तब से लेकर अब तक रोहित शर्मा ने 150 मैच में 30.82 की औसत से 3853 रन बनाए हैं। इंटरनेशनल टी20 में सबसे जयदा रन बनाने के मुक़ाबले में रोहित दूसरे नंबर पर हैं। अब तक रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 4 शतक और 29 अर्धशतक भी शामिल हैं।
क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबर जानने के लिए CricZoneHindi पर बने रहे…
1 thought on “Rohit Sharma: रोहित शर्मा के लगातार दो शून्य पारियों पर दिनेश कार्तिक ने दिया बड़ा बयान, कह डाली ये बात”