भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma अब तक वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार को नहीं भुला पाएं हैं। वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज के 9 में से 9 मुक़ाबले जीत कर भारत ने सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैण्ड जैसी तगड़ी टीम को भी हराया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुक़ाबले में मिली हार ने बताया की ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड चैंपियन क्यों हैं। जब भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मुक़ाबले के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से वर्ल्ड कप 2023 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की, “मैं अब उस हार के बारे में नहीं सोचना चाहता क्योंकि उस हार ने मुझे और मेरी टीम को बहुत दुःख दिया हैं।
“मेरे लिए 50 ओवर का वर्ल्ड कप सबसे बड़ा पुरुस्कार” – Rohit Sharma
भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मुक़ाबले के बाद जियोसिनेमा के माध्यम से रोहित शर्मा ने कहा की, “मैं अभी वर्ल्ड कप में मिली हार के बारे में नहीं सोचना चाहता। बिलकुल मेरे लिए 50 ओवर का वर्ल्ड कप बहुत बड़ा पुरुस्कार हैं। ऐसा नहीं है की मैं टी20 विश्व कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को महत्वपूर्ण नहीं समझता। लेकिन 50 ओवर के वर्ल्ड कप को देख कर हम बड़े हुए हैं, और जब ये वर्ल्ड कप भारत में होता हैं तो ये हमारे लिए एक बड़ी बात हैं।”
रोहित शर्मा ने आगे कहा की, हमनें बहुत कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश सफल नहीं हो पाए। फैंस भी उस हार को लेकर बहुत निराश थे। लेकिन अब हमारे पास जो मौका हैं, उसे हम सफल करने की पूरी कोशिश करेंगे और टी20 विश्व कप जितने का पूरा प्रयास करेंगे।
जून के महीनें में होगा टी20 विश्व कप 2024…
बता दे की जून के महीनें में टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होने वाली हैं। जिसका पहला मुक़ाबला 2 जून को खेला जायेगा। भारतीय क्रिकेट टीम अपने पिछले सारे ग़मों को भुला का इस विश्व कप पर अपना पूरा फोकस करना चाहेगी। भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप से पहले अपना आखरी टी20 श्रृंखला अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेल लिया हैं, जहां भारतीय टीम ने ये श्रृंखला 3-0 से अपने नाम किया हैं।
टी20 विश्व कप को लेकर रोहित शर्मा ने कहा की, वर्ल्ड कप के लिए 8-10 खिलाड़ियों का खेलना तय हो चूका हैं, मगर स्क्वॉड का ऐलान होना अभी बाकि हैं।
क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबर जानने के लिए CricZoneHindi पर बने रहे…