क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के चाहने वाले आज भी उतने ही है, जितना एक दसक पहले उनके इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते वक़्त थे। सचिन तेंदुलकर को देखना आज भी लोग उतना ही पसंद करते हैं, जितना एक दसक पहले उन्हें स्टेडियम में खेलता देख पसंद करते थे। यहीं वजह है की जब सचिन तेंदुलकर ने एक फ्लाइट में एंट्री मारी तभी उनके चाहने वाले लोग सचिन… सचिन के नारे लगाने लगे। जो करीब एक दसक पहले स्टेडियम पर लगाया करते थे।
दरअसल, सचिन तेंदुलकर अपनी वाइफ अंजलि तेंदुलकर के साथ फ्लाइट में कहीं ट्रेवल कर रहे थे। तभी उस फ्लाइट पर सफर कर रहे यात्री को जैसे ही इस बात का पता चला की फ्लाइट में सचिन तेंदुलकर एंट्री कर रहे है तभी वो सचिन… सचिन… के नारे से चिल्लाने लगे। ऐसा हमेशा उस वक़्त होता था जब सचिन तेंदुलकर बैटिंग करने के लिए मैदान में एंट्री मारते थे। सचिन… सचिन की गूंज सुन कर उन्हें जरूर उस समय की याद आई होगी जब वो इंटरनेशनल क्रिकेट में खेला करते थे।
बता दे की सचिन तेंदुलकर और उनकी बेटी सारा तेंदुलकर अभी हाल ही में कश्मीर गए थे। जहाँ उन्होंने एक बैट बनाने वाली फैक्ट्री का भी दौरा किया था और लोगों को अपने ऑटोग्राफ भी दिए थे।
सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर की अगर बात करे तो उन्होंने 463 ODI मैचों में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट के 200 मैचों की 329 पारियों में सचिन ने 53.79 की औसत से 15921 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाएं हैं। सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज़ हैं।
2 thoughts on “फ्लाइट में Sachin Tendulkar ने मारी एंट्री, फैंस सचिन… सचिन… के नारे लगाने लगे! वीडियो हो रहा वायरल”