बांग्लादेश के कप्तान और सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब-अल-हसन श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी20 और वनडे श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। शाकिब ने बाईं आँख की रेटिना में परेशानी का कारण बताया हैं। उनकी जगह बांग्लादेश ने नजमुल हुसैन शानटो को अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए तीनों फॉर्मेट में अपना नया कप्तान नियुक्त किया हैं। शाकिब ने श्रीलंका के खिलाफ अपना आखरी मैच पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में खेला था।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया बयान…
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने एक बयान देते हुए कहा की, “हमने कप्तानी को लेकर लंबे समय तक चर्चा की और एक साल के लिए नजमुल हुसैन शानटो को तीनों प्रारूपों में बांग्लादेश टीम का कप्तान घोषित किया हैं।” बता दे की बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से टी20 श्रृंखला और 13 मार्च से वनडे श्रृंखला की शुरुआत होगी। 22 मार्च से दो टेस्ट मुक़ाबले भी खेले जायेंगे।
श्रीलंका का बांग्लादेश दौरा 2024
पहला टी20 – 4 मार्च 2024 – सिल्हेट
दूसरा टी20 – 6 मार्च 2024 – सिल्हेट
तीसरा टी20 – 8 मार्च 2024 – सिल्हेट
पहला वनडे – 13 मार्च 2024 – चट्टोग्राम
दूसरा वनडे – 15 मार्च 2024 – चट्टोग्राम
तीसरा वनडे – 18 मार्च 2024 – चट्टोग्राम
पहला टेस्ट – 22 मार्च 2024 – सिल्हेट
दूसरा टेस्ट – 30 मार्च 2024 – चट्टोग्राम
यह भी पढ़े… भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान और सबसे उम्रदराज़ क्रिकेटर का हुआ निधन, BCCI ने जताया दुख
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बांग्लादेश का स्क्वॉड:
टी20 टीम – नजमुल हुसैन शानटो (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक़, मोहम्मद नईम, तोहिद हृदोय, सौम्य सरकार, मेहदी हसन, महमुदुल्लाह, तेजुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंज़ीम हसन, अलीस-अल-इस्लाम।
वनडे टीम (पहले और दूसरे वनडे में) – नजमुल हुसैन शानटो (कप्तान), अनामुल हक़, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, तेजुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान।
1 thought on “Shakib Al Hasan: श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे श्रृंखला से बाहर हुए शाकिब-अल-हसन, बाईं आँख की रेटिना में है परेशानी”