Shaun Marsh: एरोन फिंच के बाद अब शॉन मार्श ने क्रिकेट को कहा अलविदा, आईपीएल में जीत चुके है ऑरेंज कैप

ऑस्ट्रेलिया के प्रोफेशनल क्रिकेटर Shaun Marsh ने क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया हैं। शॉन मार्श ने बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोसणा की। कुछ दिन पहले एरोन फिंच ने क्रिकेट से संन्यास लिया था, उन्होंने अपना आखरी मुक़ाबला बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेला। शॉन मार्श भी अपना आखरी मुक़ाबला बीबीएल में सिडनी थंडर के खिलाफ 17 जनवरी को खेलेंगे।

Shaun Marsh: एरोन फिंच के बाद अब शॉन मार्श ने क्रिकेट को कहा अलविदा, आईपीएल में जीत चुके है ऑरेंज कैप
Image Credit: Espncricinfo
आईपीएल में शॉन मार्श जीत चुके है ऑरेंज कैप…

शॉन मार्श आईपीएल के पहले सीजन में ऑरेंज कैप जितने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 2008 में किंग्स XI पंजाब की तरफ से ऑरेंज कैप जीता था। आईपीएल के पहली सीजन में शॉन मार्श की आकर्षक बल्लेबाज़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2008 में अपनी क्रिकेट करियर की शुरुआत की, फिर बाद में इन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए भी चुना गया।

शॉन मार्श के ODI करियर के आंकड़े…

शॉन मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट की शुरुआत 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। शॉन मार्श ने 73 वनडे मुक़ाबले खेले, जिसमें उन्होंने 40.78 की औसत से 2773 रन बनाए। ODI क्रिकेट में उनके नाम 7 शतक और 15 अर्धशतक भी शामिल हैं। वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर 151 रन हैं।

Image Credit: Espncricinfo

क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबर जानने के लिए CricZoneHindi पर बने रहे…

शॉन मार्श के टी20 करियर के आंकड़े…

ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन मार्श ने अपने टी20 करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2008 में की। मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल 15 टी20 मुक़ाबले खेले। जिसमें उन्होंने 18.21 की औसत से मात्र 255 रन ही बनाए हैं। टी20 में उनका हाईएस्ट स्कोर 47 रन हैं।

शॉन मार्श के टेस्ट करियर के आंकड़े…

ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन मार्श ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2011 में श्रीलंका के खिलाफ किया। मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 38 टेस्ट मुक़ाबले खेले है, जिसकी 68 पारियों में 34.32 की औसत से उन्होंने 2265 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 182 रन हैं।

Image Credit: Espncricinfo
शॉन मार्श के बीबीएल करियर के आंकड़े…

शॉन मार्श ने बीबीएल में 79 मुक़ाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 40.72 की औसत से 2810 रन बनाए हैं। शॉन मार्श BBL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर हैं। शॉन मार्श ने बीबीएल में 27 अर्धशतक भी लगाए हैं।

Image Credit: Espncricinfo

 

Leave a Comment