भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी Shikhar Dhawan ने अपने बेटे जोरावर धवन के बर्थडे (26 दिसंबर) के दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट किया हैं। जिसमें शिखर धवन के मुताबिक वो अपने बेटे से करीब एक साल से नहीं मिले हैं।
शिखर धवन और आयशा मुख़र्जी का तलाक इसी साल 2023 में हो गया था। पटिआला हाउस परिसर के एक फॅमिली कोर्ट ने इनदोनों को तलाक की मंजूरी दी थी। कोर्ट ने ये स्वीकार किया की आयशा मुख़र्जी ने Shikhar Dhawan के साथ मानसिक क्रूरता की। जबकि रिपोर्ट्स के अनुसार इनके बेटे ज़ोरावर के हक़ में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा की, शिखर धवन अपने बेटे ज़ोरावर से भारत और ऑस्ट्रेलिया में मिल सकते हैं, जबकि वो अपने बेटे से वीडियो कॉल पर भी बात कर सकते हैं।
Shikhar Dhawan ने अपने बेटे के लिए लिखा एक इमोशनल पोस्ट:
26 दिसंबर को शिखर धवन ने अपने बेटे ज़ोरावर धवन के जन्मदिन के दिन एक इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा की,
“तुमसे मिले हुए मुझे करीब एक साल हो गया हैं। और पिछले तीन महीनों से मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया हैं। तुम्हे विश करने के लिए मुझे वहीं पुराने फोटो को शेयर करना पड़ रहा हैं। मेरे बेटे, हैप्पी बर्थडे”
Shikhar Dhawan ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा की,
“भले ही मैं तुमसे डायरेक्ट नहीं मिल पा रहा हु, लेकिन मैं तुमसे टेलीपैथी के जरिए हमेशा जुड़ता रहूँगा। मुझे तुम पर गर्व है, और मुझे पता है कि तुम बड़े हो रहे हो। पापा तुम्हें हमेशा मिस और प्यार करते रहेंगे। वो हमेशा पॉजिटिव हैं और उस वक़्त का इंतजार कर रहे हैं, जब भगवान की दया से हम फिर मिलेंगे। तुम शरारती जरूर बनो, पर डिस्ट्रैक्टिव मत रहो। दूसरों की मदद करते रहो, और विनम्र रहो, दयालु बनो, धैर्य रखो और मजबूत बनो”
“भले ही मैं तुम्हे मैं देख नहीं पा रहा हूँ, लेकिन मैं लगभग हर दिन तुम्हे मैसेज करता हूं, जिसमें तुम्हारी बातें करता हूं, तुम्हारी डेली लाइफ के बारे में पूछता हूं. मैं भी अपना सब कुछ शेयर करता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं और मेरी जिंदगी में क्या नई तबदीली आ रही है। जोरावर मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं”
पोस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे…
साल 2012 में शिखर धवन और आयशा मुकर्जी की हुई थी शादी
Shikhar Dhawan और आयशा मुकर्जी की शादी 2012 में सिख परंपरा के हिसाब से हुई थी। शिखर धवन की वाइफ आयशा मुख़र्जी उनसे 10 साल की बड़ी हैं। आयशा मुख़र्जी के पिता एक भारतीय है और उनकी माँ एक ब्रिटिश मूल की हैं। आयशा मुकर्जी एक किक बॉक्सर है और नेशनल वां इंटरनेशनल ख़िताब में हिस्सा ले चुकी हैं। आयशा मुख़र्जी की पहली शादी एक बिजनेसमैन से हुई थी। इस शादी के बाद आयशा मुख़र्जी की दो बेटियाँ हुई जिनका नाम आलिया और रिया हैं। शिखर धवन और आयशा मुख़र्जी का एक बेटा है जिसका नाम ज़ोरावर धवन हैं। Shikhar Dhawan और आयशा मुख़र्जी की शादी में विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी आए थे।
क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबरे जानने के लिए criczonehindi पर बने रहे…
1 thought on “Shikhar Dhawan अपने बेटे जोरावर के बर्थडे के दिन हुए भावुक, कहा “मुझे हर जगह से ब्लॉक किया गया””