Smriti Mandhana अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन के शो “कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर पहुँची थी। जहाँ उनसे उन्हीं के एक फैंस ने एक मजेदार सवाल पूछा, जिसका जवाब स्मृति मंधाना ने बड़े ही आदर से दिया।
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को नेशनल क्रश भी कहा जाता हैं। इनका जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ था और इन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 5 अप्रैल 2013 को बांग्लादेश के खिलाफ वड़ोदरा में की थी। अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन के बेहद चर्चित शो “कौन बनेगा करोड़पति” के ‘उपलब्धियों का वर्ष’ एपिसोड पर Smriti Mandhana पहुँची थी। जहाँ उनके साथ भारतीय क्रिकेटर Ishan Kishan भी मौजूद थे।
एक फैंस के सवाल पर Smriti Mandhana हुई शर्म से लाल
दरअसल “कौन बनेगा करोड़पति” के सेट पर स्मृति मंधाना के एक फैंस ने उनसे एक सवाल किया। जिसे सुन कर स्मृति मंधाना शर्म से लाल हो गई। उनके फैंस ने उनसे पूछा की आपके सोशल मीडिया पर बहुत सारे फॉलोवर्स हैं। बहुत सारे लड़के भी आपको आपके सोशल मीडिया पर फॉलो करते है, तो मेरा आपसे ये सवाल है की आपको “एक लड़के में किया क्वालिटीज़ पसंद आती हैं”। ये सवाल सुनते ही अमिताभ बच्चन हंस पड़े और सवाल पूछने वाले लड़के से पूछा की आपकी शादी हुई है या नहीं! तो उस लड़के ने जवाब दिया की मेरी शादी नहीं हुई है, तभी तो ये सवाल मैं कर रहा हूँ।
जवाब में कहा की लड़का केयरिंग होना चाहिए
इस पर स्मृति मंधाना ने शरमाते हुए कहा की इस तरह के सवाल की मुझे जरा भी उम्मीद नहीं थी। हालांकि, उन्होंने बाद में जवाब में कहाँ कि “लड़का अच्छा हो, यह बहुत महत्वपूर्ण है। उसे मेरा ख्याल रखना आना चाहिए और मेरे खेल को समझना चाहिए। ये दो जरुरी गुण हैं जो उसमें होने चाहिए। क्योंकि एक विमेंस क्रिकेटर के रूप में मैं उसे उतना समय नहीं दे पाऊंगी। यह सब बातें उसे समझनी चाहिए और उसकी परवाह करनी चाहिए”।
स्मृति मंधाना के अंतर्राष्ट्रीय करियर के आँकड़े
मुंबई में जन्मी Smriti Mandhana के नाम अब तक 81 वनडे मुक़ाबले में 5 शतक और 26 अर्धशतक के साथ 3213 रन हैं। जबकि टी20 क्रिकेट में उनके नाम 125 मैचों में 22 अर्धशतक के साथ 2998 रन हैं। टेस्ट क्रिकेट की अगर बात करे तो स्मृति मंधाना ने अब तक 6 टेस्ट मुक़ाबले खेले है, जिनकी 11 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतक की बदौलत 480 रन बनाए हैं।
क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए criczonehindi पर बने रहे…
1 thought on “Smriti Mandhana इन दो खूबियों वाले लड़के से ही करेगी शादी! KBC पर अपने एक फैंस के सवाल का दिया जवाब”