IPL 2024 से कुछ हफ्ते पहले सनराइज़र्स हैदराबाद ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने नए कप्तान की घोसणा की हैं। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज़ और कप्तान पैट कम्मिंस IPL 2024 में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी करते हुए नज़र आयेंगे। इससे पहले आईपीएल 2023 में एडेन मारक्रम हैदराबाद के कप्तान थे। मारक्रम की कप्तानी में पिछले साल SRH ने ख़राब प्रदर्सन किया था। आईपीएल 2023 में SRH ने 14 मैचों में 4 ही मैच जीत पाए थे और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर विराजमान थे।
IPL 2024 के ऑक्शन में सनराइज़र्स हैदराबाद ने मोटा रकम खर्च कर पैट कम्मिंस को अपनी टीम में शामिल किया था। SRH ने कम्मिंस को 20.50 करोड़ रूपए में अपनी टीम में शामिल किया था। पैट कम्मिंस ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप का ख़िताब दिलाया हैं। ऐसे में कम्मिंस को सनराइज़र्स हैदराबाद की कप्तानी करना लगभग तय था।
अब सनराइज़र्स हैदराबाद के फैंस यही उम्मीद करेंगे की पैट कम्मिंस की कप्तानी में SRH इस बार आईपीएल का ख़िताब जीते। बता दे की, SRH ने आखरी बार आईपीएल का ख़िताब साल 2016 में जीता था। उस वक़्त सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर थे।
यह भी पढ़े… IPL 2024 शुरु होने से पहले CSK को लगा बड़ा झटका, इंजर्ड होकर लगभग टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये धाकड़ ओपनर
IPL 2024 में SRH का फूल स्क्वॉड:
पैट कम्मिंस (कप्तान), अब्दुल समद, एडेन मारक्रम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, नितीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, मार्को यांसेन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, भुवनेस्वर कुमार, फ़ज़लहक़ फारुकी, टी नटराजन, उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, ट्राविस हेड, वनिंदू हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झठावेध सुब्रमण्यम।
1 thought on “SRH ने IPL 2024 से पहले किया बड़ा ऐलान, पैट कम्मिंस को सौंपी हैदराबाद की कप्तानी; एडेन मारक्रम का कटा पत्ता”