Sri Lanka Cricket: इस समय भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन हुआ हैं। इसी बीच एक ताज़ा खबर सुनने को मिली। इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद् (ICC) ने Sri Lanka Cricket बोर्ड के मेम्बरशिप को ससपेंड कर दिया हैं। इसका मतलब ये हुआ की, श्रीलंकाई टीम इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद् (ICC) द्वारा आयोजित किये गए कोई भी टूर्नामेंट नहीं खेल सकती, जब तक उनके ऊपर से सस्पेंशन आर्डर कैंसिल नहीं हो जाता।
कुछ दिनों से Sri Lanka Cricket टीम के द्वारा गलत वयवहार के चलते आईसीसी ने ये फैसला लिया हैं। आईसीसी का मानना है की, श्रीलंकाई टीम ने क्रिकेट के नियमों का उल्लंघन किया है, जिसके चलते उनकी मेम्बरशिप रद्द की गयी हैं। अब आईसीसी के अगले आदेश आने तक श्रीलंका, आइसीसी द्वारा आयोजित किये गए कोई भी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकती।
वर्ल्ड कप 2023 में Sri Lanka Cricket टीम का प्रदर्सन
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अगर Sri Lanka Cricket टीम के प्रदर्सन की बात करे तो ये टूर्नामेंट श्रीलंका के लिए बेहद निराशाजनक गया हैं। श्रीलंका ने लीग मुक़ाबले में खेले अपने 9 में से 7 मुक़ाबलों में श्रीलंकाई टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं, वही उन्हें केवल 2 मुक़ाबलों में ही जीत हासिल हुई हैं। जिसके चलते Sri Cricket टीम वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर सिमित हैं। अब पॉइंट्स टेबल में उनके पीछे सिर्फ नेदरलैंड मौजूद हैं।
वर्ल्ड कप 2023 में चोट से उबरे श्रीलंकाई खिलाड़ी
वर्ल्ड कप 2023 में Sri Lanka Cricket टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी चोट से वापसी कर इस खेमे में शामिल हुए हैं, वहीं कुछ खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में खेलते-खेलते चोटिल हुए हैं। श्रीलंका टीम के कप्तान दसुन शनाका आखरी के कुछ मुक़ाबलों में श्रीलंका टीम का हिस्सा नहीं थे, वो चोट के चलते बाहर हुए थे। उनकी जगह कुसल मेंडिस मैदान में कप्तानी कर रहे थे। गेंदबाज़ी में लाहिरू कुमारा, दुस्मंता चमीरा और मथीशा पथिराना चोट के चलते कुछ मैचों में Sri Lanka Cricket टीम का हिस्सा नहीं थे।
यह भी पढ़े >> 2023 वनडे वर्ल्ड कप की सबसे अच्छी टीम कौन सी हैं? आईये जानते हैं !
श्रीलंका क्रिकेट टीम का इतिहास
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 1975 में खेला था, लेकिन उनका क्रिकेट जगत में प्रारंभ 1996 में हुआ, जब Sri Lanka Cricket टीम ने विश्व कप जीतकर दुनिया को चौंका दिया था। उस वक़्त उनकी टीम में महेला जयवर्धने, संथ जयसूर्या, अर्जुना रणतुंगा और अरविंदा दे सिलवा जैसे खिलाड़ी शामिल थे, जिन्होंने श्रीलंका को 1996 वनडे वर्ल्ड कप जिताने में मदद की थी।
श्रीलंका ने 1996 में भारत में हुए वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ये ट्रॉफी जीती, जिससे श्रीलंकाई क्रिकेट विश्व स्तरीय क्रिकेट में एक महत्त्वपूर्ण स्थान बनाने में कामयाब हो गया।
इसके बाद, Sri Lanka Cricket टीम ने कई अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ में अच्छे प्रदर्शन किए हैं और कई बार अलग-अलग आईसीसी टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल तक पहुँचेने में कामयाब हुए हैं। 2011 वनडे विश्व कप में श्रीलंका फाइनल तक पहुंच कर भारत से हार गई थी।
FAQs:
1. श्रीलंकाई क्रिकेट क्यों सस्पेंड है?
Ans – श्रीलंकाई सरकार द्वारा क्रिकेट बोर्ड में दखलंदाज़ी और श्रीलंका प्लेयर द्वारा गलत वयवहार के चलते Sri Lanka Cricket टीम को ससपेंड किया गया।
2. श्रीलंका का सबसे तेज गेंदबाज कौन है?
Ans – लाहिरू कुमारा और दुस्मंता चमीरा श्रीलंका के सबसे तेज़ गेंदबाज़ है, जो लगातार 140+ किमी की रफ़्तार से गेंदबाज़ी कर सकते हैं।
3. श्रीलंका का नंबर वन बल्लेबाज कौन है?
Ans – परफॉरमेंस के हिसाब से अगर बात करे तो पाथुम निशांका श्रीलंका के लिए सबसे बेहतर बल्लेबाज़ हैं। पाथुम निशांका ने श्रीलंका के लिए 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं।
4. दुनिया की नंबर 1 क्रिकेट टीम कौन सी है?
Ans – भारतीय टीम दुनिया की नंबर 1 टीम है, क्योंकि भारत तीनों फॉर्मेट वनडे, टी-20 और टेस्ट मैच की आईसीसी रैंकिंग के नंबर 1 पर कायम हैं।
1 thought on “Sri Lanka Cricket: वर्ल्ड कप के बीच आईसीसी का बड़ा फैसला, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की मेम्बरशिप ससपेंड। जाने क्यों !”