आईपीएल 2023 के 61वें मुक़ाबले के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर Sunil Gavaskar सीएसके के कप्तान एमएस धोनी से ऑटोग्राफ लेते दिखाई दिए थे। ऑटोग्राफ लेते वक़्त सुनील गावस्कर काफी इमोशनल भी हो गए थे। दरअसल, आईपीएल 2023 के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मुक़ाबला खेला गया था। जहां केकेआर ने सीएसके को 6 विकेट से मात दी थी।
आईपीएल 2023 के लीग स्टेज में सीएसके का अपने होम ग्राउंड चेन्नई में उनका आखरी मुक़ाबला था। मुक़ाबला समाप्त होते ही सीएसके के सारे खिलाड़ी ग्राउंड का चक्कर लगा रहे थे। तभी कमेंटरी पैनल में मौजूद Sunil Gavaskar भाग कर बच्चों की तरफ धोनी के पास आते है और अपनी शर्ट पर उनका ऑटोग्राफ लेते हैं। इसी विषय पर अब सुनील गावस्कर ने धोनी के हाथों ऑटोग्राफ लेने की बड़ी वजह बताई हैं।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के माध्यम से कहा की, “मैंने जब से एमएस धोनी को पहली बार खेलते हुए देखा हैं, तभी से मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूँ। और एक फैन अपने हीरो के साथ फोटो खिचवाना और ऑटोग्राफ लेना पसंद करता हैं। उस वक़्त चेन्नई की टीम अपने होम ग्राउंड का चक्कर लगा रही थी, क्योंकि उन्हें प्लेऑफ खेलने कोई और मैदान में जाना था। तो उस वक़्त मुझे लगा की यह सही मौका है धोनी के ऑटोग्राफ लेने का। तभी मैं उनके पास गया और अपने शर्ट पर उनका ऑटोग्राफ लिया। मुझे ख़ुशी है की वो ऑटोग्राफ देने के लिए राजी हो गए, और आज भी वो ऑटोग्राफ वाला शर्ट मेरे घर पर मौजूद हैं।”
1 thought on “धोनी से ऑटोग्राफ मिलते ही इमोशनल हो गए थे Sunil Gavaskar, यह थी बड़ी वजह; खुद गावस्कर ने किया खुलासा”