PSL 2024 में टेक्नोलॉजी का एक बार फिर उड़ा मजाक, विन प्रेडिक्टर ने दिखाया कुछ ऐसा की लोगों के उड़ गए होश

पाकिस्तान सुपर लीग एक बार फिर ख़राब टेक्नोलॉजी के चलते खूब चर्चे में हैं। हाल ही पीएसएल में ख़राब DRS के कारण इस लीग का पूरी दुनिया में मजाक बना था, और इस बार कुछ ऐसा हुआ की मैदान में बैठे दर्सक अपनी हँसी नहीं रोक पाए। दरअसल, 29 फरवरी (गुरुवार) को PSL 2024 का 16वां मुकाबला कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया। जहां आखिर के ओवर में रोमांच इतना बढ़ गया की ये मैच कोई भी टीम जीत सकती थी। ऐसे में जब विन प्रेडिक्टर ने कुछ ऐसा रिजल्ट दिखाया जिसे देख कर लोग अपनी हँसी नहीं रोक पाए।

दरअसल, आखरी ओवर में जब क्वेटा ग्लैडिएटर्स को जीत के लिए 2 गेंदों में 3 रनों की दरक़ार थी तब विन प्रेडिक्टर ने क्वेटा की टीम का जीत प्रतिशत 101 बताया, वही दूसरी तरफ कराची किंग्स का जीत प्रतिशत -1 दिखा रहा था। इस अजीब से रिजल्ट को देखकर मैच देखने आये दर्सक अपनी हँसी को नहीं रोक पाए। शायद ही किसी को इससे पहले विन प्रेडिक्टर का ऐसा रिजल्ट देखने को मिला हो।

PSL 2024 में टेक्नोलॉजी का उड़ा मजाक, विन प्रेडिक्टर ने दिखाया कुछ ऐसा की लोगों के उड़ गए होश

कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मुक़ाबले का हाल:

कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए मुक़ाबले में में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कराची किंग्स ने 165 रन बनाए। जिसमें कराची की तरफ से जेम्स विन्स ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली। गेंदबाज़ी में क्वेटा की तरफ से अबरार अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा अकील हुसैन और उस्मान तारिक ने 2-2 विकेट झटके।

यह भी पढ़े… Sri Lanka vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए श्रीलंका की टीम का हुआ ऐलान, वनिंदू हसरंगा पर बैन जारी; असलंका करेंगे कप्तानी

166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने इस मैच को आखरी ओवर में 5 विकेट से अपने नाम किया। क्वेटा की तरफ से जैसन रॉय ने 52 और सरफेन रदरफोर्ड ने 58* रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। गेंदबाज़ी में कराची की तरफ से अनवर अली और ज़ाहिद महमूद ने 2-2 विकेट लिए। जबकि शोएब मालिक को 1 विकेट मिला।

1 thought on “PSL 2024 में टेक्नोलॉजी का एक बार फिर उड़ा मजाक, विन प्रेडिक्टर ने दिखाया कुछ ऐसा की लोगों के उड़ गए होश”

Leave a Comment