U19 World Cup 2024 Final: भारत का फिर टुटा सपना! ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 79 रनों से दी मात, 14 साल के इंतज़ार को किया ख़त्म

U19 World Cup 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से मात देकर 14 साल बाद अंडर-19 विश्व कप के ख़िताब पर कब्ज़ा किया हैं। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम 4 बार इस ख़िताब को अपने नाम कर चुकी हैं। इससे पहले 1988, 2002, और 2010 में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम ने विश्व कप का ख़िताब जीता था। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया भारत के बाद अंडर-19 विश्व कप की सबसे सफल टीम बन चुकी हैं।

U19 World Cup 2024 Final: भारत का फिर टुटा सपना! ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 79 रनों से दी मात, 14 साल के इंतज़ार को किया ख़त्म
Image Source: Aaj Tak
मैच का हाल:

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यूज वेबगेन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 254 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान वेबगेन ने 48, हैरी डिक्सॉन ने 42, हरजस सिंह ने 55 और ओली पीक ने 46 रनों की पारी खेली। गेंदबाज़ी में भारत की ओर से राज लिम्बानि ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं नमन तिवारी ने 2, जबकि सौम्य पांडेय और मुशीर अहमद खान ने 1-1 विकेट लिया।

U19 World Cup 2024 Final: भारत का फिर टुटा सपना! ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 79 रनों से दी मात, 14 साल के इंतज़ार को किया ख़त्म
Image Source: Business Standard

दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम महज़ 174 रनों के निजी स्कोर पर सिमट गई। और ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच बड़ी ही आसानी से 79 रन से अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से आदर्श सिंह ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए, वही मुरुगन अभिषेक ने 42 रनों का योगदान दिया। गेंदबाज़ी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से महली बार्डमैन और रफाएल मैकमिल्न ने 3-3 विकेट लिए। जबकि कैलम विडलर को 2 और चार्ली एंडरसन और टॉम स्ट्रेकर को 1-1 विकेट हासिल हुआ। महली बार्डमैन को उनकी अच्छी गेंदबाज़ी के चलते ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ का ख़िताब दिया गया।

यह भी पढ़े… श्रीलंका के लिए दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने पाथुम निशांका, तोड़ा सेहवाग और गेल का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने 14 साल के इंतज़ार को किया ख़त्म:

U19 World Cup 2024 के इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम ने अपने 14 सालों के इंतज़ार को ख़त्म कर दिया हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2010 में अंडर-19 विश्व कप का ख़िताब अपने नाम किया था। उस वक़्त ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के कप्तान मिचेल मार्श थे।

1 thought on “U19 World Cup 2024 Final: भारत का फिर टुटा सपना! ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 79 रनों से दी मात, 14 साल के इंतज़ार को किया ख़त्म”

Leave a Comment