अंदर-19 चैंपियन टीम का कप्तान Unmukt Chand… अब बना रहे भारत को चुनौती देने का प्लान, टी20 वर्ल्ड कप में होंगे आमने-सामने

नीली जर्सी में भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलना हर एक भारतीय का सपना होता हैं। लेकिन आज हम ऐसे खिलाड़ी की बात करेंगे जिसे भारत के लिए अंदर-19 वर्ल्ड कप जितने का मौका मिला, लेकिन भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका तक नहीं मिला। बहुत से ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है जिन्होंने भारत को अंदर-19 विश्व कप ट्रॉफी में जीत दिलाई और आज वो भारतीय क्रिकेट टीम के अहम् खिलाड़ी बन कर उभरे हैं। मोहम्मद कैफ, विराट कोहली और पृथ्वी शॉ जैसे बड़े खिलाड़ियों को अंदर-19 विश्व कप जितने के बाद भारत के लिए इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने का मौका मिला।

अंदर-19 चैंपियन टीम का कप्तान Unmukt Chand... अब बना रहे भारत को चुनौती देने का प्लान, टी20 वर्ल्ड कप में होंगे आमने-सामने
IMAGE SOURCE: TIMES NOW

हम बात कर रहे है Unmukt Chand की, जिसने महज़ 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। Unmukt Chand एकलौते भारतीय अंडर-19 विश्व कप विजेता है जिसे भारत के लिए इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। लेकिन इन्होंने अपने अंदर क्रिकेट से प्रति लगाव को दूर नहीं किया, बल्कि संन्यास के बाद उन्मुक्त चंद ने अमेरिका का रुख अपनाया और वहाँ के लीग मैचों में हिस्सा लेने लेंगे।

किया Unmukt Chand अमेरिका के लिए खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप?

उन्मुक्त चंद ने कुछ समय पहले कहा था की “मैं अमेरिका की तरफ से लीग मैचों के जरिये अपने क्रिकेट करियर को शुरू करने का मौका मिला और मेजर क्रिकेट लीग शुरू होने की मुझे बेहद ख़ुशी है। आगे उन्होंने ये भी कहा की, माइनर लीग क्रिकेट में स्ट्राइकर्स की ओर से खेलने का मौका मिलने से मैं रोमांचित हूँ।

यह भी पढ़े >> India South Africa 2nd Test: केपटाउन में साउथ अफ्रीका का टुटा घमंड, भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से दी मात, श्रृंखला 1-1 से हुई ड्रॉ

जिस तरह से Unmukt Chand ने अमेरिका की तरफ से मेजर टूर्नामेंट खेलने की बात कही है, उससे ये लगता है की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वो अमेरिका टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

अंदर-19 चैंपियन टीम का कप्तान Unmukt Chand... अब बना रहे भारत को चुनौती देने का प्लान, टी20 वर्ल्ड कप में होंगे आमने-सामने
IMAGE SOURCE: ESPNCRICINFO

टी20 विश्व कप में आमने-सामने हो सकते है भारत और अमेरिका:

2024 का टी20 विश्व कप इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना हैं, और नियम के अनुसार विश्व कप होस्ट करने वाली देश पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाती हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और अमेरिका की टीम आमने-सामने भिड़ सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो Unmukt Chand का सामना उन्हीं के देश के सामने होगा।

क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबर जानने के लिए CricZoneHindi पर बने रहे…

Leave a Comment