Under 19 World Cup 2024: पाँच बार की अंडर-19 विश्व कप चैंपियन भारतीय टीम ने सुपर सिक्स मुक़ाबले में नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। शुक्रवार को हुए भारत बनाम नेपाल के बीच सुपर सिक्स मुक़ाबले में भारत ने नेपाल को 132 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने भी अंडर-19 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं। सेमीफाइनल में पहुँचने वाली चौथी टीम का फैसला आज (3 फरवरी) को होगा। जहां पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच क्वार्टरफाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा। इनदोनों में से विजय टीम का मुक़ाबला सेमीफाइनल में भारत के साथ होगा।
भारत बनाम नेपाल के बीच मैच का हाल…
भारत बनाम नेपाल के बीच खेले गए मुक़ाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने नेपाल के सामने 298 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की तरफ से सचिन और उदय ने शानदार शतकीय पारी खेली। सचिन ढास ने 101 गेंदों का सामना कर 11 चौकें और 3 छक्के की मदद से 116 रन बनाए। वहीं उदय सहारन ने 107 गेंदों का सामना कर 9 चौकें की मदद से 100 रनों की पारी खेली। इनदोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई।
दूसरी तरफ 298 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही नेपाल की टीम महज़ 165 रनों पर सिमट गई। और भारत ने ये मुक़ाबला बड़ी ही आसानी से 132 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। भारत की तरफ से गेंदबाज़ी में सौभ्य पांडे ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
भारत बनाम नेपाल मुक़ाबले की प्लेइंग 11…
भारत – आदर्श सिंह, अर्शीन कुलकर्णी, मुशीर अहमद खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन ढास, अरवल्ली अविनाश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानि, सौम्य पांडे, आराध्य शुक्ला।
नेपाल – अर्जुन कुमल, दीपक बोहारा, उत्तम रंगु थापा मगर (विकेटकीपर), देव खनल (कप्तान), बिशल बिक्रम केसी, दीपक डुमरे, गुलशन झा, दीपेश कंडेल, सुबाष भंडारी, आकाश चंद, दुर्गेश गुप्ता।
1 thought on “Under 19 World Cup 2024: भारत ने नेपाल को हराकर अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह, इस टीम से होगा मुक़ाबला”