Virat Kohli and Babar Azam में सबसे बेहतर खिलाड़ी कौन हैं।

बाबर या विराट कौन बेहतर है? आज कल लोगों के दिल में ये बात गॉंठ बांध कर बैठी है की Virat Kohli and Babar Azam में सबसे अच्छा और बेहतर खिलाड़ी कौन है। ये दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने देश के लिए एक बहुत ही अहम् किरदार निभाते है। Virat Kohli भारत के लिए सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं, वहीं Babar Azam पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। इनदोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने देश के लिए कई दिलचस्प पारियां खेली है, और अपने दम पर अपनी टीमों को मैच जिताया हैं। आईये आगे जानते है इनदोनों के आंकड़ों के बारे में:

Virat Kohli and Babar Azam में सबसे बेहतर खिलाड़ी कौन हैं।

 

Virat Kohli and Babar Azam के वनडे आंकड़े :

विराट कोहली के वनडे आंकड़े :

विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में अब तक 288 मुक़ाबले खेले है, जिसमें उनके 58.48 की औसत और 93.55 की स्ट्राइक-रेट से 13626 रन है। वनडे मुक़ाबलों में विराट कोहली के नाम अब तक 49 शतक और 70 अर्धशतक शामिल हैं। विराट कोहली का वनडे में सर्वश्रेस्ट स्कोर 183 हैं।

बाबर आज़म के वनडे आंकड़े :

बाबर आज़म ने अपने वनडे करियर में अब तक 116 मुक़ाबले खेले है, जिसमें उनके 56.91 की औसत और 88.78 की स्ट्राइक-रेट से 5691 रन बनाये है। वनडे मुक़ाबलों में बाबर आज़म के नाम अब तक 19 शतक और 32 अर्धशतक है। बाबर आज़म का वनडे में सर्वश्रेस्ट स्कोर 158 हैं।

यह भी पढ़े >> क्रिकेट में भारत कितनी बार 10 विकेट से हारा हैं?

Virat Kohli and Babar Azam के क्रिकेट करियर की शुरुआत :

विराट कोहली ने अपने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत वनडे मैच से की जो इन्होंने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ डम्बुल्ला (श्रीलंका) में खेला था। विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत भारतीय टीम के सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में की थी।

बाबर आज़म ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से किया था, जो इन्होंने 2016 में खेला था। उसके बाद बाबर आज़म ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और वर्ल्ड क्रिकेट में अपना नाम रोशन किया।

Virat Kohli and Babar Azam के कुछ यादगार मोमेंट्स :

विराट कोहली का 20वां शतक:
विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण पारियां खेली और शतक बनाए हैं, लेकिन उनमें से एक बेहद यादगार और महत्वपूर्ण शतक वो था जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मैच में अपना 20वा शतक लगाया था। यह मैच 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था और विराट कोहली ने 183 गेंदों पर 183 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में एक युवा खिलाड़ियों के लिए रोल-मॉडल बनकर उभरे।

बाबर आज़म का वनडे वर्ल्ड कप 2019:
बाबर आज़म एकदिवसीय क्रिकेट के मामले में एक बेहद अच्छे और बेहतरीन खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। बाबर आज़म के लिए 2019 का वनडे वर्ल्ड कप बेहद शानदार गया था, जिसमें उन्होंने 11 मैचों में 474 रन बनाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने पाकिस्तान को 2019 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की थी। बाबर आज़म अभी आईसीसी वनडे रैंकिंग के नंबर 1 खिलाड़ी हैं।

Virat Kohli and Babar Azam का हालिया प्रदर्सन :

Virat Kohli and Babar Azam के अगर हालिया प्रदर्सन की बात करे तो विराट कोहली का हालिया प्रदर्सन कमाल का चल रहा हैं। विराट कोहली अभी 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्सन से धमाल मचा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बाबर आज़म का फॉर्म फ़िलहाल अच्छा नहीं हैं, बाबर आज़म 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अभी ख़राब फॉर्म से गुजर रहे है, जिसका असर उनकी टीम पर भी पड़ रहा हैं। बाबर आज़म का फॉर्म अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो जल्द ही अपना आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 की पोजीशन भी गवा सकते हैं।

FAQs :

1. Virat Kohli and Babar Azam में सबसे अच्छा खिलाड़ी कौन है?
Ans – रनों और शतकों के आंकड़े में विराट कोहली, बाबर आज़म से कई बेहतर खिलाड़ी हैं।

2. विश्व का नंबर वन बल्लेबाज कौन है 2023?
Ans – आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर बाबर आज़म हैं।

3. दुनिया में सबसे अच्छा ऑल राउंडर कौन है?
Ans – शाकिब-अल-हसन आइसीसी वनडे ऑल-राउंडर की रैंकिंग में नंबर 1 खिलाड़ी हैं।

4. T20 रैंकिंग में नंबर वन पर कौन है?
Ans – आईसीसी T20 रैंकिंग के नंबर 1 पायदान पर इंडिया टीम हैं।

1 thought on “Virat Kohli and Babar Azam में सबसे बेहतर खिलाड़ी कौन हैं।”

Leave a Comment