आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए 30 अप्रैल तक सभी टीमों के स्क्वॉड का ऐलान हो जाएगा। बीसीसीआई भी अप्रैल के आखरी या फिर मई के पहले सफ्ताह तक टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर देगी। हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली विश्व कप के स्क्वॉड से बाहर किया जा सकता हैं। इसके पीछे का कारण यह बताया जा रहा है की, वेस्टइंडीज और यूएसए की पिच धीमी रहेगी तो उस सतह पर विराट कोहली बैटिंग कारगर साबित नहीं होगी। ऐसे में विराट कोहली के IPL 2024 में अच्छा प्रदर्सन करना किसी लाइफलाइन से कम नहीं होगा।
द टेलीग्राफ रिपोर्ट के अनुसार टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए विराट कोहली को आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्सन करना होगा। भारतीय सेलेक्टर्स विराट कोहली को टी20 विश्व कप 2024 में चुनने के लिए तैयार नहीं हैं। क्योंकि उनका मानना है की अनुभवी खिलाड़ी सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम की जरूरतों को पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम साबित होते हैं। बता दे की टी20 विश्व कप 2022 के बाद विराट कोहली ने सिर्फ 2 इंटरनेशनल टी20 मुक़ाबले खेले हैं। जो साल 2023 के आखिर में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेला था, जहां विराट कोहली पूरी तरह से अपना प्रभाव डालने में नाकाम रहे थे।
वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने की पुष्टि कर दी हैं। लेकिन जब उनसे विराट कोहली के टी20 करियर के बारे में सवाल किया गया तब उन्होंने चुप्पी साध ली। रिपोर्ट्स के अनुसार ये बताया जा रहा हैं की विराट कोहली को टी20 विश्व कप में चुनने की गुत्थी पूरी तरह से मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर को सौंप दी गई हैं।
वहीं टीम मैनेजमेंट का मानना है की वेस्टइंडीज और यूएसए की धीमी पिच विराट कोहली को रास नहीं आयेगी। इसलिए अजित अगरकर विराट कोहली को युवाओं के लिए रास्ता बनाने के लिए मनाएंगे। उनका मानना है की सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शिवम् दुबे और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों के पास टी20 क्रिकेट में विराट कोहली से ज्यादा बेहतर खेलने की क्षमता हैं।
1 thought on “Virat Kohli News: टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो सकते हैं विराट कोहली, लेकिन IPL 2024 है लाइफलाइन! चौंकाने वाली खबर आई सामने”