T20I में Wanindu Hasaranga ने अपने नाम दर्ज कराया एक खास रिकॉर्ड, लसिथ मलिंगा को छोड़ा पीछे! श्रीलंका के लिए ऐसा करने वाले बने नंबर-1 खिलाड़ी

श्रीलंका के टी20 टीम के कप्तान वनिंदू हसरंगा इनदिनों कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। श्रीलंका बनाम अफ़ग़ानिस्तान के बीच चल रहे 3 मैचों की टी20 श्रृंखला में मेजबान टीम श्रीलंका ने इस श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम कर लिया हैं। अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुक़ाबले में श्रीलंका ने 72 रनों से जीत हासिल की। इस मुक़ाबले में वनिंदू हसरंगा ने 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इन दो विकेटों के साथ ही हसरंगा ने T20I में अपने 100 विकेट पुरे कर लिए हैं। श्रीलंका की तरफ से T20I में वनिंदू हसरंगा सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने लीजेंड लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया हैं।

वनिंदू हसरंगा को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 63 मुक़ाबले लगे। वही दूसरी तरफ लसिथ मलिंगा को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 76 मैच लगे थे। T20I में सबसे कम मैचों 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान के नाम हैं। उन्होंने ये मुकाम महज़ 53 मैचों में हासिल किया था। जबकि वनिंदू हसरंगा अब इस लिस्ट के दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

यह भी पढ़े… IPL 2024 के शेड्यूल को लेकर आई बड़ी खबर, इस सीजन दो भागों में खेला जाएगा ये टूर्नामेंट!

श्रीलंका की तरफ से वनिंदू हसरंगा टी20 क्रिकेट में अब तक 63 मैचों में 101 विकेट ले चुके हैं। T20I में इन्होंने 6.79 की इकॉनमी और 15.37 की औसत से रन खर्च किए हैं। T20I क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 11 खिलाड़ियों ने ही 100 से ज्यादा विकेट हासिल किया हैं। जिसमें सबसे ऊपर नाम न्यूज़ीलैण्ड के टिम साउथी का हैं। वह अब तक 122 मैचों में 157 विकेट ले चुके हैं।

T20I में Wanindu Hasaranga ने अपने नाम दर्ज कराया एक खास रिकॉर्ड, लसिथ मलिंगा को छोड़ा पीछे! श्रीलंका के लिए ऐसा करने वाले बने नंबर-1 खिलाड़ी

वनिंदू हसरंगा के आईपीएल रिकॉर्ड की अगर बात करे तो इन्होंने आईपीएल में खेले अब तक 26 मैचों में 35 बल्लेबाज़ों को आउट किया हैं। आईपीएल में हसरंगा का बेस्ट 18 रन देकर 5 विकेट हैं। IPL 2024 में वनिंदू हसरंगा आपको सनराइज़र्स हैदराबाद की जेर्सी में खेलते हुए नज़र आएंगे। ऑक्शन के दौरान हैदराबाद ने हसरंगा को 1.5 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया।

यह भी पढ़े… IPL 2024 से पहले दुष्मंता चमीरा के किस्मत पर लगे चार-चाँद, KKR के स्क्वॉड में इस तेज़ गेंदबाज़ की जगह किया गया शामिल

Leave a Comment