वेस्टइंडीज के खिलाड़ी Fabian Allen हुए लूटपाट के शिकार, होटल के बाहर गन पॉइंट पर छीना फोन और बैग

वेस्टइंडीज के इंटरनेशनल क्रिकेटर Fabian Allen जोहानसबर्ग में एक लूटपाट का शिकार हो गए हैं। फेबियन एलन फिलहाल साउथ अफ्रीका टी20 लीग में पार्ल रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं। 28 वर्षीय फेबियन एलन होटल से निकल रहे थे, वक़्त जोहानसबर्ग के सैंडटन सन होटल के पास हमलावरों ने फेबियन एलन को रोका और जबरन गन पॉइंट के सहारे उनके बैग और फोन सहित कई चीजों को ले भागे। जिसके चलते साउथ अफ्रीका टी20 लीग में बाहर से खेलने आए खिलाड़ियों के सुरक्षे की चिंता बढ़ा दी हैं।

Fabian Allen: वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हुए लूटपाट के शिकार, होटल के बाहर गन पॉइंट पर छीना फोन और बैग
Image Credit: Cricket World

इस घटना में पार्ल रॉयल्स की टीम, SA20 लीग और वेस्टइंडीज क्रिकेट (CWI) से जुड़े कई स्रोतों ने इस घटना की पुष्टि की। घटना की जाँच कर रहे सारे स्रोतों में से एक ने आश्वासन दिया हैं की, एलन फिलहाल ठीक हैं और उन्हें कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाया गया हैं। CWI के एक अधिकारी ने क्रिकबज के माध्यम से बताया की, “हमारे मुख्य कोच आंद्रे कोली, जो जमैका में रहते हैं। उन्होंने ओबेड मेक्कॉय (वेस्टइंडीज के क्रिकेटर) के माध्यम से फेबियन एलन से बात की, और बताया की वो ठीक हैं।”

यह भी पढ़े… साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रचिन रविंद्र ने लगाए चार चाँद, ठोका दोहरा शतक

बाहर से खेलने आए खिलाड़ियों की चिंता बढ़ी…

इस घटना ने SA20 में बाहर से खेलने आए खिलाड़ियों की चिंता बढ़ा दी हैं। इस तरह की घटना आम तौर पर खिलाड़ियों के साथ नहीं होती हैं। यहाँ तक की टीम होटल के आस-पास किसी क्रिकेटर के साथ ऐसा करने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। हालांकि, किसी भी क्रिकेटर के किट बैग से कुछ चोरी हो जाना ये आम बात हैं। लेकिन इस तरह का घटना होना किसी खिलाड़ी के लिए आम बात नहीं।

10 फरवरी को खेला जाएगा SA20 का फाइनल…

साउथ अफ्रीका टी20 लीग के नॉकऑउट्स स्टेज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी और इस लीग का फाइनल मुक़ाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा। SA20 के प्लेऑफ में डरबन सुपरजाइंट्स, पार्ल रॉयल्स, जोबर्ग सुपरकिंग्स और सनराइज़र्स ईस्टर्न केपटाउन ने जगह बनाई हैं। जिसका पहला क्वालीफ़ायर मुक़ाबला डरबन बनाम ईस्टर्न केपटाउन के बीच 6 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं इसका एलिमिनेटर मुक़ाबला जोबर्ग बनाम पार्ल के बीच 7 फरवरी को खेला जाएगा।

1 thought on “वेस्टइंडीज के खिलाड़ी Fabian Allen हुए लूटपाट के शिकार, होटल के बाहर गन पॉइंट पर छीना फोन और बैग”

Leave a Comment