WI vs AUS Test: वेस्टइंडीज की शानदार जीत पर पूर्व खिलाड़ी डैरेन सैमी ने एक्साइटमेंट में लैपटॉप पर दे मारा सिर; वीडियो वायरल

WI vs AUS Test: 28 जनवरी (रविवार) का दिन वेस्टइंडीज खिलाड़ियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया हैं। क्योंकि 27 सालों के बाद वेस्टइंडीज टीम ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टेस्ट मैच जीता हैं। आखरी बार वेस्टइंडीज ने 1987 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीता था। इस जीत पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी इतना ज्यादा एक्ससाइटेड हो गए की उन्होंने अपना सिर लैपटॉप पर दे मारा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

WI vs AUS Test: वेस्टइंडीज की शानदार जीत पर पूर्व खिलाड़ी डैरेन सैमी ने एक्साइटमेंट में लैपटॉप पर दे मारा सिर; वीडियो वायरल
Image Source: ABP News
एक्ससाइटमेंट में सैमी ने लैपटॉप पर दे मारा सिर…

दरअसल, मुक़ाबले के कुछ आखरी क्षणों के दौरान डैरेन सैमी अपने घर में मैच देख रहे थे। उस वक़्त वेस्टइंडीज में करीब सुबह के तीन बज रहे थे। मैच देखते-देखते वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी बोल रहे थे की, “कम ऑन जोसेफ विकेट निकालो।” तभी वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज़ शमर जोसेफ ने जोश हेज़लवुड को बोल्ड आउट कर दिया। उस दौरान डैरेन सैमी का जोश सातवें आसमान पर जा पहुंचा और वो अपने घर में चिल्ला रहे थे और सबको बता रहे थे की वेस्टइंडीज ने मैच जीत लिया हैं। इसी दौरान उनका सिर पीछे रखे लैपटॉप में लग गया।

यह भी पढ़े… ICC का बड़ा ऐलान, इस वेन्यू पर खेला जाएगा WTC 2025 और 2027 का फाइनल मुक़ाबला

ब्रायन लारा हुए इमोशनल…

आपको बता दे की कमेंटरी करते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा इमोशनल हो गए थे। जबकि वेस्टइंडीज के असिस्टेंट कोच कार्ल हूपर की आँखों में भी आँसू आ गए थे। जीत के बाद वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ी भी इमोशनल नजर आ रहे थे। लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रलियाई टीम को ये बता दिया की भले ही हम कमजोर हैं, लेकिन हलके में हमें कोई भी टीम नहीं लेना चाहेगी। इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज टीम की आलोचना भी की थी। शायद यही कारण था की मैच ख़त्म होने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने इसका जवाब भी दिया था।

Image Source: Fox Sports
वेस्टइंडीज की जीत के हीरो बने शमर जोसफ…

करीब एक साल पहले सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे शमर जोसेफ ने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल का प्रदर्सन दिखा दिया। शमर जोसेफ ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सात बल्लेबाज़ों को आउट कर मैच को वेस्टइंडीज की झोली में ला दिया। दूसरी पारी में शमर जोसेफ ने 68 रन देकर 7 विकेट लिए। इससे पहले बैटिंग करते वक़्त स्टार्क की गेंद सीधे शमर जोसेफ के पैर में जा लगी, जिसकी वजह से इन्हें रिटायर्ड हर्ट हो कर जाना पड़ा था। लेकिन फिर दूसरी इनिंग में जोसेफ ने कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम की गिल्लियां उड़ा दी।

1 thought on “WI vs AUS Test: वेस्टइंडीज की शानदार जीत पर पूर्व खिलाड़ी डैरेन सैमी ने एक्साइटमेंट में लैपटॉप पर दे मारा सिर; वीडियो वायरल”

Leave a Comment