WPL 2024 Points Table: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन पहले मैच से WPL 2024 के पॉइंट्स टेबल में अपनी पकड़ बनाई हुई हैं। अब तक खेले दोनों ही मुक़ाबले मुंबई इंडियंस ने जीती हैं। WPL 2024 के पहले मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेटों से मात दी थी। वहीं गुजरात जाइंट्स के खिलाफ अपने दूसरे मुक़ाबले में 5 विकेट से जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर बरक़रार हैं।
WPL 2024 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम हैं। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने अपने पहले मुक़ाबले में यूपी वारियर्स को 2 रन से हराकर इस सीजन अपनी पहली जीत हासिल की। बता दे की अब तक सभी टीमों ने अपना पहला-पहला मैच खेल लिया हैं, जिसमें से मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम ही मैच जीत पाई हैं। जबकि बाकि टीमों का खाता खुलना अभी बाकि हैं।
मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जाइंट्स के मैच का हाल:
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात जाइंट्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में महज़ 126 रन ही बना पाई। गुजरात की तरफ से तनूजा कँवर ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए, इसके अलावा कैथरीन बरीस ने 25 और कप्तान बेथ मूनी ने 24 रनों का योगदान दिया। गेंदबाज़ी में मुंबई की तरफ से एमेलिया केर ने 4, जबकि शबनम इस्माइल ने 3 विकेट झटके। गेंदबाज़ी में इनदोनों के अलावा नेट स्कीवर ब्रंट और हेली मैथ्यूस को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
यह भी पढ़े… IPL 2024 के 21 मैचों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, धोनी और कोहली की टक्कर से होगा आगाज़
127 रनों का पीछा कर रही मुंबई इंडियन की टीम ने 11 गेंदे रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। मुंबई की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 46 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान के अलावा बल्लेबाज़ी में नेट स्कीवर ब्रंट ने 22, और एमेलिया केर ने 31 रनों की पारी खेली। गेंदबाज़ी में गुजरात की तरफ से तनूजा कँवर को 2, जबकि कैथरीन बरीस को 1 विकेट हासिल हुआ।
एमेलिया केर को उनके आलराउंड प्रदर्सन के चलते “प्लेयर ऑफ़ द मैच’ का ख़िताब दिया गया।
1 thought on “WPL 2024 Points Table: मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स को 5 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनाई जगह, आरसीबी टॉप 2 में बरक़रार”