T20 World Cup 2024 के लिए ज़हीर खान ने दी अपनी राए! कहा – कोई बल्लेबाज़ या ऑलराउंडर नहीं बल्कि ये गेंदबाज़ होगा भारत का एक्स फैक्टर

भारतीय टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान ने T20 World Cup 2024 जो जून के महीनें में वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना हैं, उसके लिए भारत के एक्स फैक्टर खिलाड़ी के बारे में बताया। हैरान कर देने वाली बात ये है की, ज़हीर खान के मुताबिक टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत का एक्स फैक्टर खिलाड़ी ना कोई बल्लेबाज़ हैं और ना ही कोई ऑलराउंडर, बल्कि वो एक गेंदबाज़ हैं। वो गेंदबाज़ कोई और नहीं बल्कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचाने वाले मोहम्मद शमी हैं।

T20 World Cup 2024 के लिए ज़हीर खान ने दी अपनी राए! कहा - कोई बल्लेबाज़ या ऑलराउंडर नहीं बल्कि ये गेंदबाज़ होगा भारत का एक्स फैक्टर
Image Source: Sportzwiki Hindi
मैं मोहम्मद शमी पर विश्वास करता हूँ – ज़हीर खान

कलर सिनेप्लेक्स पर T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ो पे चर्चा हो रही थी। जिसमें ज़हीर खान से टी20 विश्व कप में भारत के तेज़ गेंदबाज़ो के बारे में पूछा गया। तो उन्होंने कहा की, “आप निश्चित रूप से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भारत के पेस अटैक में देखेंगे। उसके बाद फिर अर्शदीप सिंह को रखेंगे। जो एक बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ हैं, और वो अपनी गेंदबाज़ी में वेरिएशन ला सकते हैं।

यह भी पढ़े… कभी सिक्योरिटी गार्ड थे, आज बन गए है कंगारुओं के लिए काल! डेब्यू टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खोला पंजा

लेकिन मैं मोहम्मद शमी को भारत का एक्स फैक्टर मानूंगा। क्योंकि मुझे शमी पर पूरा विश्वास हैं। अगर वो विश्व कप में चुनने के लिए पूरी तरह फिट है, तो उन्हें जरूर चुनना चाहिए। मैं इन चारों गेंदबाज़ो को विश्व के लिए चुनूंगा।” क्योंकि चार तेज़ गेंदबाज़ो को निश्चित रूप से विश्व कप में शामिल किया जाना चाहिए।

Image Source: Forbes India
शमी ने नवंबर 2022 में खेला था आखरी T20I मुक़ाबला…

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आखरी टी20 मुक़ाबला नवंबर 2022 में टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल मुक़ाबला खेला था। जहां भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अगर मोहम्मद शमी टी20 विश्व कप की टीम में चुने जाते है, तो सीधे-सीधे वो उसी वक़्त भारत के लिए टी20 में कमबैक करेंगे। बता दे की टी20 विश्व कप से पहले भारत का अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 17 जनवरी को आखरी टी20 मुक़ाबला था, जो भारत ने जीता था। अब इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ घर पर 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी, और फिर इस श्रृंखला के तुरंत बाद आईपीएल 2024 की शुरुआत हो जाएगी।

आईपीएल 2024 में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्सन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चुनाव करेगी। हालांकि कुछ खिलाड़ियों का टी20 विश्व कप खेलना लगभग तय है। लेकिन फिर भी भारत को कुछ तेज़ गेंदबाज़ और विकेटकीपर बल्लेबाज़ की तलाश हैं। जो आईपीएल 2024 में ख़तम हो जाएगी।

 

 

 

1 thought on “T20 World Cup 2024 के लिए ज़हीर खान ने दी अपनी राए! कहा – कोई बल्लेबाज़ या ऑलराउंडर नहीं बल्कि ये गेंदबाज़ होगा भारत का एक्स फैक्टर”

Leave a Comment