ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ने गुरुवार को नशीली दवाओं का सेवन करने के चलते अपने दो खिलाड़ियों को बैन कर दिया हैं। “मनोरंजक नशीली दवाओं” का उपयोग करने से ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ने वेस्ली मधेवेरे और ब्रैंडन मावुता को सारे क्रिकेट फॉर्मेट से चार महीनों के लिए बैन किया हैं। बैन के साथ-साथ दोनों ज़िम्बाब्वे खिलाड़ियों पर जनवरी 2024 से तीन महीने तक उनके वेतन का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया हैं।
दोनों खिलाड़ियों ने कुबूला अपना जुर्म…
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के अनुसार एक प्रेस रिलीज़ के दौरान दोनों ही ज़िम्बाब्वे खिलाड़ियों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले सप्ताह एक सुनवाई के दौरान इनदोनों ही खिलाड़ियों ने नशीली दवाओं का सेवन करने की गुनाह मान ली थी।
प्रेस के दौरान कहा गया की, “ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ने नशीली दवाओं का सेवन करने के चलते दो राष्ट्रीय खिलाड़ी वेस्ली मधेवेरे और ब्रैंडन मावुता को चार महीनों के लिए क्रिकेट से बैन किया जाता हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने नियमों के उल्लंघन के आरोप को स्वीकार कर लिया हैं। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक इन-हाउस डोपिंग परीक्षा के दौरान उन्हें नशीली दवाओं के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया।”
यह भी पढ़े… ब्रिस्बेन हीट का एक दसक का इंतज़ार हुआ ख़त्म, फाइनल में सिडनी सिक्सर को हराकर जीता बीबीएल ख़िताब
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ने आगे लिखा की, “क्रिकेट में नशीली दवा और नशीली दवाओं का सेवन करना एक बड़ा जुर्म हैं। इनदोनों खिलाड़ियों पर बैन लगाते वक़्त अनुशासनात्मक समिति ने माना की नशीली दवाओं का सेवन करना एक गंभीर अपराध हैं, और दोनों खिलाड़ियों ने इस बात का उल्लंघन कर क्रिकेट को बदनाम किया हैं।”
मधेवेरे और मावुता के क्रिकेट करियर के आंकड़े…
वेस्ली मधेवेरे ने अपने वनडे करियर में अब तक 36 मैचों में 705 रन बनाए हैं। वहीं, इंटरनेशनल टी20 के करियर में मधेवेरे के नाम 60 मैचों में 1047 रन हैं। वहीं दूसरी तरफ ब्रैंडन मावुता ने गेंदबाज़ी में अपना दम दिखाया हैं। मावुता ने अब तक वनडे के 12 मैचों में 10 विकेट और टी20 के 10 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं।
2 thoughts on “Zimbabwe Cricket Players: ज़िम्बाब्वे क्रिकेट में मचा हड़कंप, नशीली दवाओं का सेवन करने से दो खिलाड़ियों को किया गया बैन”